Saraswati Mantra 108 Times | Aarna Agrawal | Namaste Sharde Devi | Student's Mantra | सरस्वती मंत्र
Загружено: 2026-01-22
Просмотров: 273
Описание:
Singer : Aarna Agrawal
Lyrics :
Namaste Sharade Devi, Saraswati Mati Prade
Vasatvam Mam Jivhagre, Sarv Vidya Prada Bhava
नमस्ते शारदे देवी, सरस्वती मतिप्रदे।
वसत्वम् मम जिव्हाग्रे, सर्वविद्याप्रदाभव।।
अर्थ :
बुद्धिदायिनी सरस्वती शारदा देवी आपको प्रणाम।
सब विद्याएँ प्रदान करने वाली आप मेरी जिव्हा के अग्रभाग में निवास करें।
हे विद्याप्रदायिनी शारदा देवी! हमारी जिव्हा के अग्र भाग में बसिए तथा हमें समस्त विद्याओं का ज्ञान दीजिए।
____________________________________________________________
देवी माँ सरस्वती का यह मन्त्र नमस्ते शारदे देवी बुद्धि, विद्या और ज्ञान प्रदान करने वाला मन्त्र है। इसका हर रोज पाठ करने से मनुष्य को ज्ञान, विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है। यहाँ इस मन्त्र का 108 बार पाठ माता के सूंदर चित्रों, मधुर आवाज और लिरिक्स के साथ दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से व्यक्ति सुविधापूर्वक इस मन्त्र को सुन सकता है व इसका नित्य पाठ कर सकता है।
माता सरस्वती का ये दिव्य मन्त्र वसंत पंचमी के दिन पाठ करने से दिव्य फल प्रदान करता है।
देवी माँ सरस्वती हमारी प्रमुख देवियों में से एक हैं। ऐसा कहा जाता है कि सृष्टि की रचना करने के बाद ब्रह्मा जी ने अपने मुख से माँ सरस्वती को उत्पन्न किया था। इसलिए इनको ब्रह्मा जी की मानसपुत्री भी कहा जाता है। माता सरस्वती को विद्या, संगीत (स्वर) एवं कला की देवी माना जाता है। इनको श्वेत वर्ण अति प्रिय है, इसलिए इनको सदैव सफ़ेद वस्त्रों में दिखाया जाता हैं। ये अपने गले में एक सफ़ेद मोतियों की माला पहने होती है। चतुर्भुजी माँ सरस्वती एक हाथ में वेद और एक में माला रखती है। साथ ही शेष दोनो हाथों से यह वीणा पकड़े रहती हैं। सरस्वती माता का वाहन मोर है।
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बुद्धि और कला का वरदान माँगते हुए श्रद्धालु देवी सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना करते है। बच्चों का अक्षर ज्ञान भी इसी दिन से आरम्भ करने की परम्परा रही है। किन्तु समय के साथ बदली परिस्थितियों में अब विद्यारम्भ संस्कार को लोग भूलते जा रहे हैं। लेकिन शिक्षण संस्थाओं, नाट्य संगीत विद्यालयों आदि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ आज भी प्रायः सरस्वती वन्दना से ही किया जाता है।
______________________________________________________________________
#SaraswatiMantra108Times #MantraForStudents #NamasteShardeDevi #aarnagrawal #aarna #aarnaagrawal #mantra #bhajan #satsang #students
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: