"पति ने पत्नी और सास को मार डाला और ऐसा कांड कर दिया कि पूरा गांव दहशत में आ गया।
Автор: NEWS AND SHORTS VIDEOS
Загружено: 2025-07-30
Просмотров: 816
Описание:
ओडिशा के मयूरभंज जिले में खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. यहां नुआगांव गांव में रहने वाले देबाशीष पात्रा नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या के बाद शवों को अपने घर के पीछे स्थित बगीचे में दफना दिया. आरोपी ने गड्ढे को ढंकने के लिए ऊपर केले का पौधा लगा दिया, ताकि किसी को शक न हो.
यह घटना 15 जुलाई की है, लेकिन मामला तब उजागर हुआ, जब गांववालों ने देबाशीष के बगीचे में हाल ही में की गई खुदाई देखी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जांच के दौरान पुलिस ने जब बगीचे की खुदाई करवाई तो दो सड़े-गले शव मिले. पूछताछ की गई तो देबाशीष ने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि हत्या की योजना पहले से बनाई थी. उसने पहले ही गड्डा खोदकर रखा था. हत्या के बाद शवों को वहीं दबा दिया.
देबाशीष ने पत्नी और सास को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा. हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही थाने जाकर पत्नी और सास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन परिजनों को उस पर पहले से शक था.
#शॉर्ट्स #न्यूज़ #ट्रेंडिंग #मर्डर #हत्या #वायरल #फनी #पत्नीपत्नीअओरस्सकोमर्दला #कत्ल #वायरलशॉर्ट्स #शॉर्ट्सवीडियो #शॉर्ट्सफीड
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: