Rospa Tower का मैनेजमेंट अब GEL चर्च के अधीन, दुकानदारों को करना होगा नया एग्रीमेंट
Автор: News Monitor
Загружено: 2026-01-07
Просмотров: 29
Описание:
#RospaTower #GELChurch #IshwarDattKandulna #RanchiNews #JharkhandNews
रोस्पा टावर का मैनेजमेंट अब GEL चर्च के अधीन आ गया है।
GEL चर्च के महासचिव ईश्वर दत्त कंडुलना ने साफ कहा है कि रोस्पा टावर परिसर में कारोबार कर रहे सभी दुकानदारों को अब चर्च के साथ नए सिरे से एग्रीमेंट करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2025 को एसडीएम कोर्ट से चर्च के पक्ष में फैसला आया है, जिसके बाद रोस्पा टावर का पूरा मैनेजमेंट चर्च के अधीन हो गया है। टावर में करीब 400 दुकानें संचालित हैं।
चर्च की ओर से प्रॉपर्टी बोर्ड के अधिकारी दुकानदारों से बातचीत करेंगे। यदि आपसी सहमति से एग्रीमेंट हो जाता है तो ठीक, अन्यथा कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा। हालांकि, चर्च ने साफ किया है कि किसी भी दुकानदार को विस्थापित करने का इरादा नहीं है और सभी अपना कारोबार जारी रख सकते हैं।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: