सप्लाई चेन की अहमियत और इसमें होने वाले खेल [Supply chain security at risk] | DW Documentary हिन्दी
Автор: DW Documentary हिन्दी
Загружено: 2024-11-19
Просмотров: 91863
Описание:
महामारियों, युद्धों और प्राकृतिक आपदाओं से वैश्विक कारोबार और सप्लाई चेन की सुरक्षा प्रभावित होती है. वैसे हालात बहुत अच्छे भी हों, तब भी इंटरनेशनल सप्लाई चेन में अक्सर पारदर्शिता की कमी होती है. ख़ासकर जब बात मज़दूरी और पर्यावरणीय चुनौतियों की हो.
इन समस्याओं से निपटने के दो तरीक़े तो ये हैं कि पहला, उत्पाद स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाएं या फिर दूसरा, सप्लाई चेन पर और ज़्यादा नियंत्रण रखा जाए. जर्मनी के कोलोन शहर में लकड़ी का कारोबार करने वाली एक कंपनी है- बेटरवुड. ये लोग पेरू से सस्टेनेबल तरीक़े से काटी गई लकड़ी जर्मनी में आयात करते हैं. इनके उदाहरण से समझा जा सकता है कि क्या करने की ज़रूरत है. वहीं दवाई बनाने वाली कंपनी सांदोस है, जो यूरोप में पेनिसिलिन उत्पादन करने वाला इकलौता प्लांट है.
बहुत सारे लोग खेती करने और चारागाह की ज़मीन के लिए पेरू के वर्षावनों को अवैध रूप से काट रहे हैं. काथरीन कर्टिंग यह सूरत बदलना चाहती हैं. उन्होंने उष्णकटिबंधीय लकड़ी बेचकर वर्षावनों के संरक्षण में योगदान देने का एक रास्ता निकाला है. वह अपनी कंपनी बेटरवुड के ज़रिए जर्मनी में पारदर्शी और सस्टेनेबल तरीक़े से काटी गई लकड़ी का कारोबार करती हैं. वह पेरू में अपनी साझेदार कंपनी के साथ मिलकर सुनिश्चित करती हैं कि सिर्फ़ उतने ही पेड़ काटे जाएं, जितना कि ईकोसिस्टम झेल सकता है. उन्हें पता होता है कि लकड़ी कहां काटी जा रही है और कौन काट रहा है. वो लकड़ी स्टोर करने वालों और उसे पेरू से कोलोन भेजने वाले लोगों की जानकारी रखती हैं. वह कहती हैं, ‘हम जंगल में खड़े पेड़ से लेकर उसकी आख़िरी मंज़िल तक, सारी जानकारी रखते हैं.’
हालिया वर्षों में दवाइयों की आपूर्ति में कमी आम बात हो गई है. जब महत्वपूर्ण दवाइयां मिलना बंद हो जाती हैं, तो लंबी सप्लाई चेन पर निर्भर रहने के नकारात्मक परिणाम दिखने लगते हैं. जर्मनी में बिकने वाली ज़्यादातर एंटीबायोटिक्स अब एशिया से आती हैं. दवाइयां बनाने वाली बहुत सारी कंपनियां कम लागत की वजह से एशिया में उत्पादन करने लगी हैं.
दवा कंपनी सांदोस अलग है. ये ऑस्ट्रिया के कुंडल में पेनिसिलिन का उत्पान करती है, जो यूरोप में पेनिसिलिन उत्पादन करने वाला आख़िरी प्लांट है. ऑस्ट्रियाई सरकार ने एक्टिव इन्ग्रीडिएंट्स का उत्पादन करने के लिए कंपनी को पांच करोड़ यूरो की सब्सिडी दी है. ये यूरोप में आपूर्ति सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम था. यह विशाल प्लांट इस अहम एंटीबायोटिक्स की लाखों ख़ुराक तैयार करता है. कंपनी का विस्तार तो हो ही रहा है. भविष्य में यह कंपनी पूरे यूरोप को पेनिसिलिन की आपूर्ति कर सकती है.
#dwdocumentaryहिन्दी हिन्दी हिन्दी हिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs #supplychain #penicillin #illegaldeforestation
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: