#अजमेर
Автор: दैनिक खबर शेखावाटी
Загружено: 2025-09-22
Просмотров: 18
Описание:
अजमेर जिले की पहचान – पढ़ा लिखा हो हर इंसान | उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में 44,899 लर्नर्स हुए शामिल
अजमेर जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर 2025 को प्रथम बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले भर से 44,899 लर्नर्स ने भाग लिया, जिनमें 11,393 पुरुष और 33,506 महिलाएं शामिल रही।
जिले को आवंटित 77,859 लर्नर्स में से प्रथम चरण में 45,000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले के 11 ग्रामीण ब्लॉकों और अजमेर शहर में बनाए गए 656 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई।
👉 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का तिलक, मुँह मीठा कराकर और कई जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
👉 परीक्षार्थी उत्साह और उमंग के साथ परिवारजनों सहित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
👉 जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया।
साक्षरता निदेशालय जयपुर से कार्यक्रम प्रभारी श्री बाबूलाल गुप्ता नियुक्त किए गए। वहीं जिला साक्षरता अधिकारी शिवानी यादव और सहायक परियोजना अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।
#अजमेर #साक्षरता_परीक्षा #उल्लास_नवभारत #EducationForAll #RajasthanNews #पढ़ालिखा_भारत #AjmerNews
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: