जब जयगुरुदेव बोलोगे तब मैं मिलूँगा – बाबा जय गुरुदेव जी महाराज की सच्ची वाणी
Автор: जयगुरुदेव नाम प्रभु का.
Загружено: 2026-01-27
Просмотров: 70
Описание:
बाबा जय गुरुदेव जी महाराज ने स्पष्ट कहा है —
जब तुम “जय गुरुदेव” नाम का स्मरण करोगे,
तब मैं तुमसे मिलूँगा,
तुम्हारी जीवात्मा की संभाल करूँगा
और चौरासी लाख योनियों के नरक में नहीं जाने दूँगा।
यह मनुष्य तन बहुत दुर्लभ है।
गोस्वामी जी ने भी लिखा है —
“बड़े भाग्य मानुष तन पावा, सुर दुर्लभ सब ग्रंथन गावा।”
आप उस देश के वासी हैं
जिसके लिए देवता भी तरसते हैं।
इस दो दिन की जवानी को व्यर्थ मत जाने दो।
थोड़ा समय निकालकर नाम-स्मरण करो,
अपना निज काज कर लो।
🙏 जय गुरुदेव 🙏
अगर यह वाणी आपके हृदय को छू जाए
तो वीडियो को LIKE करें,
COMMENT में “जय गुरुदेव” अवश्य लिखें
और इसे अधिक से अधिक लोगों तक SHARE करें।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: