बल्लालेश्वर गणपति मंदिर पाली। Ballaleshwar Ganpati Mandir Pali। Ashtavinayak Darshan। Raigad। दर्शन🙏
Автор: Tilak
Загружено: 2024-03-11
Просмотров: 9428
Описание:
जय श्री गणेश !!! महाराष्ट्र में कोंकण क्षेत्र में अरब सागर के तट पर रायगढ़ नमक ज़िला है। इस ज़िले में अनेक छोटे-बड़े पर्वतों की एक श्रृंखला है जिसे सहयाद्री पर्वत श्रृंखला कहा जाता है। रायगढ़ ज़िला, जिसका प्राचीन नाम कोलाबा था, अपने ऐतिहासिक स्मारकों, सुंदर समुद्री तटों, तथा मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है। इस ज़िले में अनेक पर्यटन स्थल और प्राचीन मंदिर हैं। इन्ही मंदिरों में आज हम आपको दर्शन करवाने जा रहे हैं “श्री बल्लालेश्वर विनायक मंदिर” जो भगवान श्री गणेश को समर्पित मंदिर है।
अष्टविनायक तीर्थ के तीसरे पड़ाव के रूप में माना जाने वाला सुप्रसिद्ध बल्लालेश्वर विनायक मंदिर रायगढ़ ज़िले के पाली गांव में स्थित है। यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां श्री गणेश देवताओं वाले वस्त्र, गहने और मुकुट धारण करके नहीं बल्कि एक ब्राह्मण के सामान धोती - कुर्ते वाले परिधान को धारण करके विराजित हैं। मान्यता है कि इस स्थान पर गणपति बप्पा ने अपने एक भक्त बल्लाल को ऐसे ही साधारण वस्त्रों में दर्शन दिए थे। इसी भक्त बल्लाल के नाम पर इस मंदिर का नाम बल्लालेश्वर विनायक मंदिर रखा गया है। संभवतः यह भगवान का इकलौता मंदिर होगा जो भक्त के नाम पर रखा गया है।
Disclaimer: यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
#devotional #hinduism #ganpati #ballaleshwarganpati #tilak #temple
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: