Pradeep Ji Mishra Upay

ऊँ नमः शिवाय | जय महाकाल

में भी आप सभी की तरह पूज्य गुरू पंडित प्रदीप जी मिश्रा की कथा सुनता हूँ और जो उपाय वो बताते है उन्हें करता हूँ और आपको वीडियो के माध्यम से अच्छे से और सरल तरीके से करना बताता हूँ ताकि आप कोई गलती ना करें और बाबा आप पर कृपा करें।

यह पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी का आँफिशयल य्टूयब चैनल नहीं है एक भक्त द्वारा बनाया गया चैनल हैं जो उनके उपाय को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहा हैं।

यहा आपसे कोई भी पैसे नहीं मांगे जाते और गुरूदेव के चैनल के आलावा कही पर भी दान ना करें।

यह गुरू जी का आँफिशयल चैनल नहीं है ।

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।