RAMSHARAN PATEL AND BROTHERS

हमारा लक्ष्य , मुनाफे की खेती

पिछले साठ सालो में भारतीय कृषि में क्रन्तिकारी परिवर्तन हुआ है ,और यह स्थिर उद्यम से गतिमान उद्यम में परिवर्तित हो गई है !
अगर आप को विंध्य क्षेत्र के कृषि में क्रांति का दौर पुर्ण रूपेण अवलोकन करना है तो में. रामशरण पटेल एंड ब्रदर्स गोल पार्क बस स्टैंड रीवा (म.प्र.) के संस्थापक स्वर्गीय श्री रामशरण पटेल (पटवारी जी) के जीवन काल खंड में देखा जा सकता है! जो अपने जीवन की सुरुआत राजस्व विभाग में (पटवारी) के पद से किसानों की सेवा की और जीवन का अंत भी किसानों की सेवा में खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयों का संस्थान संचालित करते हुए की जो आज विंध्य क्षेत्र में रामशरण पटेल एंड ब्रदर्स के नाम में जाना जाता है! यह सोच उनके जीवन में शासकीय सेवा कार्य में रहते हुए पैदा हुई और उन्होंने शासकीय सेवा से त्यागपत्र दे कर प्रारंभ किया

वर्ष 1967 में June 23 अपनी सोच को अमली जामा पहनाया और सिमित साधनों के साथ अपने संस्थान की स्थापना की
गोल पार्क ओल्ड बस स्टैंड रीवा