Hindi Kaushal

हमारा "Hindi Kaushal" चैनल एक शैक्षणिक चैनल हैं। कौशल से तात्पर्य है,कुशलता से अर्थात "hindi kaushal" चैनल का उद्देश्य हैं, हिन्दी में कुशल बनाना,या हिन्दी भाषा को लिखने, पढ़ने व उच्चारण में कुशलता प्रदान करना। हम अपने पाठकों तक हिन्दी भाषा संबंधी समस्त व गहन ज्ञान का प्रसार करना चाहते हैं, जिससे उनमें हिन्दी ज्ञान कौशल का विकास हो। तथा धीरे - धीरे हिन्दी भाषा में दक्षता प्राप्त हो। जिसके अन्तर्गत मैंने हिन्दी व्याकरण को समझाने का प्रयास किया है। और हिन्दी व्याकरण का क्रमबद्ध अध्ययन करते हुए उन सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला हैं जिससे प्रतियोगियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू सहायता प्राप्त हो। तथा साथ ही मैंने कक्षा 9 की हिन्दी NCERT क्षितिज (भाग -1 )के काव्य खण्ड का भी क्रमवार अध्ययन कराया हैं।और आगे भी मेरे "hindi kaushal" चैनल पर कक्षा -10, कक्षा -11और कक्षा - 12 की हिन्दी पाठ्य - पुस्तक के काव्य खण्ड का क्रमवार अध्ययन कराया जाएगा। मेरी कविता लेखन विशेष रुचि हैं, तो समय - समय पर या विशेष अवसरों पर मैं स्वरचित कविता भी आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करूंगी।