i Hindu

Jai Mahakal

नमस्ते दोस्तों ,
इस चैनल के माध्यम से मैं अपने "सनातन धर्म" एवं "हिंदू धर्म को लकेर सभी को जागरूक करना चाहती हूँ आप लोगो का सयोग चाहिए | जिस से हम अपने धर्म का महत्व लोगो तक पंहुचा सके।
अगर आपको ये चैनल अच्छा लगता है तो like , Share Subscribe कर के सयोग करे |


कर्ता करे न कर सके , शिव करे सो होय

तीन लोक नौ खंड में , महाकाल से बड़ा न कोय। ।


सृष्टि के कर्ता-धर्ता स्वयं शिव शंकर है , कर्ता के चाहने मात्र से किसी कार्य को कर पाना संभव नहीं है , जब तक शिव ना चाहे। वह तीनों लोक और नव ग्रहों पर अपना आधिपत्य रखते हैं। ऐसे महाकाल शिव शंकर से बड़ा और कोई नहीं हो सकता।