Vichaar Prasar

ॐ श्री गुरुवे नमः 🙏,
परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों के प्रसार रूपी इस अभियान में आप सभी परिजनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन..परम पूज्य गुरुदेव के आदेश कि "मैं व्यक्ति नहीं विचार हूं,मुझे जन–जन तक पहुंचा दो " को शिरोधार्य करके पूज्य गुरुदेव के विचारों को समस्त परिजनों तक पहुंचाने का यह छोटा सा प्रयास प्रारंभ किया गया है। इसमें परम पूज्य गुरुदेव की प्रिय पत्रिका "अखंड ज्योति" के लेख ,परम पूज्य गुरुदेव की अमृतवाणी एवं अन्य साहित्य उपलब्ध रहेगा।आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप सब भी परम पूज्य गुरुदेव विचारों के प्रसार रूपी इस यज्ञ में अपनी उपस्थिति की आहुति अवश्य दें एवं परम पूज्य गुरुदेव की आज्ञा पालन के श्रेय,सौभाग्य एवं संतोष के भागी बनें। 🙏
धन्यवाद।

E–Mail✉️– [email protected]