बोल कबड्डी खेळ कबड्डी

संस्कृति की शान है कबड्डी,
मर्दांगी की पहचान है कबड्डी,
साहस दिखाने का नाम है कबड्डी
देश के युवाओं की जान है कबड्डी।

गावों में इसको अक्सर खेला करते है,
साहस और चतुराई का दंभ भरते है,
गलती करने वाले ही खेल में मरते है,
जो पहलवान हो उससे सब डरते है.


नागपंचमी का दिन जब आता है,
कबड्डी गाँव-गाँव में खेला जाता है,
साहस तो मैदान में ही नजर आता है,
देख खेल को सबका मन हर्षाता है.

कबड्डी के खेल को सम्मान दिलाएंगे,
क्रिकेट से बढ़कर पहचान दिलाएंगे,
हर खेल से ज्यादा सम्मान दिलाएंगे,
इस खेल को एक दिन राष्ट्रखेल बनाएंगे।