Gyan Yuddha Official

मेरे प्यारे साथियों
यह मात्र एक चैनल नहीं है यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें की मैं(संजीव कुमार )और मेरे सभी साथी अपने अनुभव के साथ -साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी आप के साथ साझा करते है |
भावनात्मक रूप से देख जाए तो इस चैनल पर काम करने का हम सब का सीधा सा मतलब यह है कि जितनी भी जानकारी हम सब के पास है वह तो आपसे साझा किया ही जाए साथ ही साथ आपको पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया जाए|
क्योंकि देखा जाए तो आज के टाइम में जब हमारे पास Al जैसा बहुत ही शक्तिशाली और बुद्धिमान इंजन जो कि हम केवल सोच सकते है उसको करने में सक्षम है | ऐसे में पढ़ाना बहुत मायने नहीं रखता है बल्कि पढ़ने के प्रेरणा मिलती रहे जो कि आगामी जीवन में हम गलत दिशा में न जा कर एक सही दिशा का चुनाव कर सके |
इन सभी सकारात्मक सोचो के साथ मैं इस चैनल पर कार्य कर रहा हूं| सभी का सहयोग अपेक्षित है|

संजीव कुमार( sorting assistant)
रेल डाक सेवा जौनपुर