Land Acquisition_Sumer

भूमि अर्जन अधिनियम से संबंधित चैनल..

मित्रों आज के प्रगतिशील भारत मे सरकार आपके ग्राम, शहर आदि कॆ विकास लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे- लिंक रोड, नेशनल हाईवे, रेलवे लाइन, नहर, डैम और पाइप लाइन आदि का निर्माण जोरो से चला रही है, इनके निर्माण हेतु आपका एवं आपके किसी भाई बंधू के भूमि को अर्जन किया जा रहा है, अधिकतम लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि सरकार हमारी भूमि को किस मूल्य से ले रही है, इसकी सरकारी कीमत क्या है, कितने गुना मुआवजा मिलता है, फैक्टर क्या चल रहा है, कितना ब्याज देगी इत्यादि, यह सब जानकारी आप तक पहुँचाने कॆ लिए ये चैनल बनाया गया है,धन्यवाद 🙏