Pandit Rahul Keshore

🙏 जय श्री गणेश!
मैं पंडित राहुल केशोरे, एक वेदिक आचार्य एवं कर्मकांडी ब्राह्मण हूं। इस चैनल पर मैं आपको विभिन्न पूजा-पाठ, यज्ञ, हवन, अनुष्ठान, व्रत-उपवास आदि की सही विधि-विधान, महत्त्व और धार्मिक अर्थ सरल भाषा में समझाता हूं।

यह चैनल उन सभी के लिए है जो सनातन धर्म, वेदिक परंपराओं और पूजा-पाठ की वास्तविक विधियों को जानना चाहते हैं।
यहाँ आप जानेंगे —
🔸 कौन-सी पूजा कब और क्यों करनी चाहिए
🔸 प्रत्येक देवता की आराधना की विधि
🔸 ग्रह शांति, विवाह, गृह प्रवेश, सत्यनारायण कथा, रुद्राभिषेक, नौचंडी यज्ञ, महामृत्युंजय अनुष्ठान आदि की पूरी प्रक्रिया
🔸 और रोजमर्रा के जीवन में धर्म से जुड़ी उपयोगी बातें

📿 लक्ष्य:
धर्म को सरल और व्यावहारिक रूप में जन-जन तक पहुँचाना ताकि हर व्यक्ति सही विधि से पूजा कर सके और ईश्वर की कृपा प्राप्त करे।
आप कोई भी अनुष्ठान कराने के लिए संपर्क कर सकते है -
7987175402
9993007084

🙏 धर्म से जुड़ें, आस्था से जीवन को आलोकित करें।
~ पंडित राहुल केशोरे