Aadharshila Classes

नमस्कार
मैं पंकज तिवारी आप सभी का आपके यूट्यूब चैनल आधारशिला क्लासेस में स्वागत करता हूं। यह चैनल क्लास 10th के सभी सब्जेक्ट का बेहतरीन तैयारी करने का एक माध्यम है। पिछले कुछ वर्षों में हमने जो रिजल्ट दिए हैं, उसमें बिहार टॉपर में लिस्ट आना, जिला टॉपर तो लगातार कई साल रहा। उदाहरण के लिए नितेश 472 अंक कृष्णा 466 अंक ऐसे दर्जनों उदाहरण है। बाबू आप जब इस प्लेटफार्म से जुड़ेंगे तब आपको इसकी विश्वसनीयता का पता चलेगा। मैं अपने जीवन का छण-छण आपके बेहतर भविष्य के लिए समर्पित कर दूंगा। यदि आप लगातार हमारे साथ बने रहे तो आपके बेहतर तैयारी को बेहतरीन करने की जिम्मेवारी हमारी होगी। बाबू कुछ एग्जांपल्स ऐसे भी है जिसमें फेल हुए बच्चे भी हमारे पास आकर तैयारी किये उसके बाद वह प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। बाकी सर्वोपरि आपका मेहनत और उसके साथ आपके पैरेंट्स के द्वारा मिला आशीर्वाद और इसके साथ हमारा थोड़ा सा साथ आपकी तैयारी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में मदद करेगा। बहुत-बहुत शुभकामनाएं बेस्ट ऑफ़ लक।

#maths @aadharshila classes