Rangleella Entertainment

*जय जोहार -जय छत्तीसगढ़*
रंगलिल्ला एंटरटेनमेंट चैनल बनाने का मुख़्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के उन सभी संस्कृतिओं को उभारना है जो कही न कही हम भूलते जा रहे है
इस चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की अनेक विधाओं जैसे -नाचा-गम्मत ,छत्तीसगढ़ी हास्य नाटक ,हास्य प्रहसन, गीत-संगीत जैसे -कर्मा, ददरिया, सुवा, बासगीत ,देवारगीत ,पंडवानी ,लोकगीत विधाओं जो आज कही-कही हमारे कान तरस जाते है सुनने को ।।
रंगलिल्ला एंटरटेनमेंट स्वयं का स्वामित्व और किसी अन्य अतीत से कॉपीराइट का प्रयास नहीं करती और नही भविष्य में कभी करेगी ।।