Shalom International Mission Church
Praise the lord!
Welcome on Shalom International Mission Church channel.This channel contains the religious content like sermons,religious songs,divine music,testimonies etc.
Subscribe our YouTube Channel Be Blessed!
आग का बपतिस्मा।(बाईबल वचन)
तुम्हारे दिए नित्य जलते रहे।(बाईबल वचन)
October 15, 2025
देखो लड़के यहोवा का दिया हुआ भाग है।(बाईबल वचन)
बाईबल वचन: आत्मिक जीवन जरूरी है।
सुहावने है वो पांव जो शुभ संदेश लाते है।(बाईबल वचन)
परमेश्वर सिंहासन पर बैठा है और मनुष्य को तजता है।(बाईबल वचन)
प्रभु का धन्यवाद जिसने हमें इस योग्य बनाया।(बाईबल वचन)
आत्मिक जन्मदिन का मनाना।(बाईबल वचन)
परमेश्वर के लोग पवित्र बने।(बाईबल वचन)
Bible vachan : मुझे निश्चय है मेरा छुडाने वाला जीवित है ।
Bible vachan :- परमेश्वर के दास के विरोध मत बोलो।
बाईबल वचन: सदा सब बातों में प्रभु का धन्यवाद करो।
अपने जनमाने वाले पिता की सुनना।(बाईबल वचन)
उपवास में अपने सताने वालों के लिए प्रार्थना करो।(बाईबल वचन)
Sunday Service(27April,2025) जब कोई भटक जाता है तो वह क्या लौट नहीं आता।(बाईबल वचन)
तीसरी वाणी:- हे नारी, देख ये तेरा पुत्र है।
Bible vachan:- मुझे बड़ी लालसा थी दुख भोगने से पहले।
देख तेरा राजा तेरे पास आता है।(बाईबल वचन)
बाईबल वचन: आत्मिक आनंद में बढ़ते जाओ।
Bible vachan: केवल इतना करो।
उपवास में अपने शत्रुओं के लिए प्रार्थना करें।(बाईबल वचन)
बाईबल वचन: शाऊल और योना का तीन दिन का उपवास
Bible vachan: परमेश्वर के वचन पर संदेह न करें।
यह वह रोटी है जो स्वर्ग से उतरती है ताकि मनुष्य उसमें से खाए और न मरे।(बाईबल वचन)
बाईबल वचन: खराई और सच्चे मन तेरे सम्मुख चलता आया।
बाईबल वचन: आत्मिक चंगाई और शारीरिक चंगाई दोनों।
Bible vachan: Vachan madhu se bhi adhik meetha hai
Bible vachan: जीवनभर भलाई करें
जब तू मन्नत मांगे उसे पूरा करने में देर न कर।(बाईबल वचन)