Bhartiya Lok Darshan

भारत एक विविधताओं का देश है जहाँ अनेकों भाषाएँ और बोलियाँ प्रचलित है जिसकी प्रमुख विशेषता यहाँ पर गायी और सुनी जाने वाली यहाँ की पारम्परिक लोकगीत है । जो धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया के आने से विलुप्त होती जा रही है | भारत देश की रंगीन बहु-भाषी पारम्परिक लोकगीतों को विलुप्त होने से बचाने का यह एक छोटा सा प्रयास है, जिसमें आप सबके सहयोग एवं प्रोत्साहन की सतत आवश्यकता है | भारतीय लोक दर्शन चैनल में प्रतिदिन आपको एक से एक नई व पुरानी हर तरह की लोकगीतें देखने व सुनने को मिलेगी, जो पाश्चात्य संस्कृति की तरह भड़काऊ और कौतूहल भरी हो न हों मगर यथार्थ और विज्ञान से परिपूर्ण होगी । आप सबके सहयोग और स्नेह की शुभ आशा के साथ समस्त भारतीयों व भारत प्रेमियों का अभिनन्दन | नमस्कार | आभार |

- भारतीय लोक दर्शन टीम



आप अपने सुझाव हमें सहर्ष भेज सकते हैं.......
संपर्क सूत्र एवं
Whatsapp No. - 9826103270


आपके पवित्र स्नेह और साथ की आशा के साथ ।
🙏 सभी मित्रों को प्रणाम 🙏

-टीम भारतीय लोक दर्शन