अध्यात्म विश्व विज्ञान

About this channel


" अध्यात्म विश्व विज्ञान " सभी मतोका समन्वय और वैश्विक मानव को कृतार्थ करनेवाले गीता अध्याय 11 मे उल्लेखीत दिव्य चक्षु दिव्य दृष्टि का सर्वत्र प्रचार प्रसार करने का माध्यम है . पिंड ब्रम्हांड की एकात्मता सिद्ध करके विश्व रूप परमात्मा की सेवा मे मानव को अग्रेसर करने की प्रेरणा हो ; यही हमारा प्रयास है ! कृपया शेयर कर के इस विश्व विज्ञान का प्रचार कर सद्गुरु प्रेम प्राप्त करेंगे । धन्यवाद मित्रो ।