ISKCON Kushinagar

इस्कॉन के 7 उद्देश्य :
(1) समाज में आध्यात्मिक ज्ञान का व्यवस्थित प्रचार करना तथा सभी लोगों को आध्यात्मिक जीवन की तकनीकों की शिक्षा देना, ताकि जीवन में मूल्यों के असंतुलन को रोका जा सके तथा विश्व में वास्तविक एकता और शांति स्थापित की जा सके।
(2) कृष्णभावना का प्रचार करना जैसा कि भगवद्गीता और श्रीमद्भागवतम् में प्रकट किया गया है
(3) समाज के सदस्यों को एक-दूसरे के साथ जोड़ना तथा उन्हें पूर्ण पुरूषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण के समीप लाना, तथा इस प्रकार सदस्यों तथा समग्र मानवता में यह विचार विकसित करना कि प्रत्येक आत्मा ईश्वर (कृष्ण) के गुण का अभिन्न अंग है।
(4) भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं के अनुसार भगवान के पवित्र नाम के सामूहिक जप के संकीर्तन आंदोलन को सिखाना और प्रोत्साहित करना।
(5) सदस्यों के लिए, तथा सम्पूर्ण समाज के लिए, कृष्ण के व्यक्तित्व को समर्पित, दिव्य लीलाओं का पवित्र स्थल निर्माण करना
(6)सरल और प्राकृतिक जीवन शैली सिखाने के उद्देश्य से भक्तों के समुदाय को विकसित करना
(7) उपर्युक्त उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए पत्रिकाओं, पुस्तकों और अन्य लेखन का प्रकाशन और वितरण करना