Guru kripa

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे चैनल ''Guru kripa'' में मैंने यह चैनल मेरे उन सभी सनातनी धर्म प्रेमी मित्रों के लिए बनाया है जो अपना धर्म संस्कृति के बारे में जानना सीखना चाहते हैं प्राचीनशिक्षा,गुरुकुल शिक्षा, शास्त्रों का ज्ञान जैसे = वेदपाठ,गीता,भागवत,रामायण, संस्कृत श्लोक, देवी देवताओं के स्तोत्र, दुर्गा सप्तशती, पूजन पाठ पद्धति, धार्मिक प्रश्नोत्तरी, आदि। धार्मिक स्थलों के कथा ज्ञान एवं भ्रमण करते हुए भी आपको दर्शन कराऊंगा। संस्कार संस्कृत और संस्कृति के बारे में जानकारी एवं मंत्र स्तोत्र के पाठ Guru kripa चैनल में रोजाना एक नयी वीडियो मिलेगी वेदमंत्र, पूजापाठ स्तोत्र,आदि का सरल उच्चारण के साथ ताकी आप घर बैठे पढ़के एवं सुनके लाभ लें सके🙏सभी विद्वतगुरुजनों से विनम्र निवेदन है यदि कोई भी भूल त्रुटि होतो आप लोग अवश्य मार्गदर्शन दे। जन मानस में संस्कार, संस्कृत और संस्कृति का बोध कराना ही Laxman जी का मुख्य उद्देश्य है।
नोट= यदि आप लोग विशेष कोई मंत्र, स्तोत्र ,श्लोक आदि सुनना अथवा देखना चाहते हैं तो Email करे👇
📧[email protected]
Jai gurudev