Shri Gita Vigyan Ashram

नित्य साधनात्मक जीवनोपयोगी प्रवचनों का लाभ लेने हेतु आधिकारिक फेसबुक पेज से भी सभी साधक जुड़ सकते हैं।
https://fb.watch/kPZQ-WNRjN/?mibextid=cr9u03
परम योगी श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ दुर्लभ दर्शनीय शतायु संत स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज अपनी तपस्थली श्री गीता विज्ञान आश्रम,विष्णु गार्डन,कनखल,हरिद्वार से सभी भक्तों साधकों को दशकों से नित्य ब्रह्माभ्यास करा रहे हैं जो प्रत्येक मनुष्य के जीवन को आध्यात्मिक शक्ति देकर मजबूत आधार प्रदान कर निर्विवाद आनंदमयी जीवन शैली विकसित करता है,जिसकी कुछ कड़ियां पिछले कुछ काल से वर्तमान संकटकाल को ध्यान में रखते हुये समाज को आत्मबल प्रदान करने हेतु जन कल्याणार्थ भाव से सार्वजनिक रूप से यू़ट्यूब पर प्रसारित हो रही है।
ऐसे परम तपस्वी दुर्लभ संत जो प्रचार के शोर से कोसों दूर रहकर सहज रूप से समाज में दशकों से ब्रह्मविद्या सुनाकर सोयी हुयी मानवता को जगाने में प्रयासरत हैं,ऐसे संत समाज को मानव धर्म की निर्विवाद शिक्षा प्रदान करते हैं जो ऊंच नीच के भेद को मिटाता है।ऐसे संतों का वर्तमान युग परिवर्तन काल में सभी के कल्याणार्थ मार्गदर्शन परमावश्यक है।