Dhaarmo Rakshitaa Rakshitah धर्मो रक्षति रक्षितः

धर्मो रक्षति रक्षितः का अर्थ – तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा।

अर्थात:- जो मनुष्य धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। धर्म की रक्षा करने वाला मनुष्य कभी पराजित नही होता, क्योकि उसकी रक्षा स्वय धर्म (ईश्वर, मनुष्य, प्रकृति, ब्रम्हाण्ड, इत्यादि) करता है।