Shiwani Gurukul

इस चैनल का मुख्य उदेश्य है की भारत की प्रसिद्धय मंदिरो और टूरिस्ट स्थानो के बारे में बताना है। साथ ही श्री रामायण प्रसंग सुनाना है। सभी तक धर्म और संस्कार का ज्ञान पहुचाना है । साथ ही परिवार की साथ अच्छे आदर्शो की शिक्षा देना। पूरे परिवार को एक साथ कैसे रहा जाता है , यह बताने की कोशिश करना दिखा कर।
साथ ही हर मदिरों के वहाँ के भगवान् के दर्शन कराने के साथ साथ जानकारी देना।
इसके अलावा स्वयं कुछ एक्टिंग करना , कॉमेडी करना , गाने की एक्टिंग करना आदि।
साथ ही श्री रामायण , महाभारत, भागवत पुराण, भागवत गीता , आदि धर्म ग्रन्थ सुनाना!