OM SATYA SADHANA

#omsatyasadhana 🙏🙏🙏🙏🙏 ये कलियुग है यहाँ परमात्मा को हम प्यार से अनेक नामो से पुकारते है, हमारा
एक ही उदेश्य है कि हमारी प्रार्थना उस कुल मालिक तक पहुँच जाए।
इसके लिये हम तरह तरह की भक्ति अपनाते हैं l
नाम भक्ति भी एक जरिया है उस तक अपनी बात पहुचांने का,
सिमरन - भजन के माध्यम से ये भक्ति
सहज और सरल हो जाती है,
ये अंतर्मुखी भक्ति कहलाती है,
नाम भक्ति के जरिये अपने अंदर ही उस कुल मालिक से मिल सकते है,
नाम के आधार पर सब कुछ कायम है इसलिये नाम भक्ति कलियुग की सबसे
महान भक्तियो मे गिनी जाती है,
ये नाम वक्त के पूर्ण संत सतगुरु से पाया जा सकता है,
नाम मे पूर्ण आस्था और विश्वास सर्वोपरि है,
कहते यही है कि नाम के अंदर धुन है,आवाज़ है, ज्योति है,
प्रकाश है जिसे सिमरन - भजन के माध्यम से सूना और देखा जा सकता है,
ये ऐसी भक्ति नहीं है जिसमें केवल बातों से ही कुछ बन जायेगा,
इसमें जाति, धर्म,अमीरी,गरीबी, गोरा,काला,स्त्री,पुरुष, और सभी के लिए
एक सा ही नियम है, कि खुद नाम की कमाई करने पर ही कुछ मिलेगा,
समय मिले तो जरुर नाम का ध्यान करें,
सिमरन - भजन करें।
🙏🙏🙏🙏🙏