अध्यात्म स्तुति

नमस्कार मित्रों स्वागत है आप सभी का हमारे YouTube channel " PT. KAMAL Saastri " में ।

जीवन में अपने प्रत्येक कर्तव्यों को करते हुए हमें अपने वास्तविक स्वरूप में स्थित रहने के लिए परमात्मा का निरन्तर चिन्तन करना है ।

"धर्म" "अर्थ" "काम" और "मोक्ष" ये चारों पुरुषार्थ मनुष्य के जीवन के चार स्तम्भ हैं । मोक्ष एव परमपुरुषार्थः।अर्थात् मोक्ष सबसे श्रेष्ठ है मोक्ष प्राप्त करना ही सभी जीवात्मा का चरम अन्तिम लक्ष्य है ।

तो हम सभी को उस परमपुरुषार्थ को प्राप्त करने के लिए "आत्मज्ञान" चाहिए और आत्मज्ञान "चित्तशुद्धि" से ही होता है ।

"चित्तशुद्धि" के लिए उपासना अर्थात् भगवान की पूजा करना आवश्यक है । इसको उद्देश्य में रखकर यह चेनल निर्मित है । ----------------------------------------------------------------------------------------
नित्यनैमित्तिक कर्म के द्वारा चित्त की शुद्धि के लिये हमारे channel मे सदस्यता लेकर अपने को धन्य करें । धन्यवाद ।

---------------------------------------------------------------------------------------