Kisan Plus Radio

डिजीटल प्लेटफार्म पर तेजी से लोकप्रिय Kisan Plus Radio हो रहा है। Kisan Plus Radio व्यवसायिकता की अंधी दौड़ से उलट केवल सम- सामयिक समाचारो को जगह देता है। हम खेती, किसानी, पर्यावरण, पशुपालन,एवं विभिन्न नवाचारो को अपने समाचारो में जगह देते है, जिससे कृषि पत्रकारिता को बढ़ावा मिलने के साथ ही कृषि में आ रही आधुनिक तकनिको, नवाचारो से अन्नदाता रुबरु होकर खेती से अपनी आय दोगुनी कर समृद्ध हो सके।