आनन्द - मठ

!! आनन्द-मठ फाउण्डेशन !!
आदर्शोक्ति : " *आओ, ऋषियों की अनमोल धरोहर को संजोएं !"
आचार्य श्री “स्वामी रामभद्र शरण जी”
पूज्य स्वामी जी का जन्म सन् 1980 में मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष एकादशी (गीता जयन्ती) के दिन मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में ब्राह्मण परिवार में हुआ। आपने अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय-रीवा से संस्कृत साहित्य में एम. ए. एवं राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान-लखनऊ से बी. एड. की उपाधि प्राप्त की। इसके उपरांत सन् 2005 - 2008 तक चिन्मय मिशन के सान्दीपनि गुरुकुल में पूज्य स्वामी सुबोधानन्द सरस्वतीजी के आचार्यत्व में आपने अद्वैत वेदान्त का विधिवत अध्ययन किया।सन् 2008 से 2016 तक चिन्मय मिशन के विभिन्न केंद्रों में आचार्य रहते हुए आपने मिशन की गतिऊविधियों का संचालन किया। सान्दीपनि हिमालय के 12वें वेदान्त सत्र (2017-2020) में आचार्य के रूप में आपने प्रस्थानत्रयी का अध्यापन कार्य किया।वर्तमान में आप आनन्द मठ फाउण्डेशन के अध्यक्ष हैं एवं आनन्द मठ, लखनऊ में निवास निवास करते हैं। वेदान्त चिन्तन एवं अध्यापन आपके मुख्य कार्य हैं।सम्पर्क सूत्र - 8626826369, ईमेल - [email protected]