NirankariVichar50

संत निरंकारी मिशन, कोई धर्म या संप्रदाय नहीं है, बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है.
संत निरंकारी मिशन का मानना है कि निराकार परब्रह्मा, सृष्टि के हर कण में व्याप्त है.
संत निरंकारी मिशन का मानना है कि ज्ञान के बाग भक्ति से, निराकार प्रभु परमात्मा और सद्गुरु के प्रति समर्पण की भावना जीवन में उजागर होती है

साध संगत जी प्रेम से कहना जी , धन निरंकार जी , इस चैनल के माध्यम से आप जी , सारा संसार एक परिवार है जिससे संबंधित,और सदगुरु = निरंकार = साध संगत से जुड़ी पोस्ट प्राप्त होगी अत: आप सभी के चरणों में विनती है की आप जी चैनल को सबस्क्राइब और बैल आइकॉन ज़रूर दबाएं, आप जी की बड़ी कृपा होगी। इस दिव्य वीडियो में, हम सत्गुरु की पावन शिक्षा के साथ संदेश और जीवन के गहरे अर्थ की ओर बढ़ते हैं।
#nirankarivichartoday
#nirankarivichar
#nirankarisatsang
#satgurumatajivichar
#nirankarivichar2024
#nirankarivichar2025
#newnirankarivichar