Baglamukhi Sadhna Sansthan

प्रिय दर्शकों,
नमस्कार, हमारे चैनल का उद्देश्य सनातन धर्म से जुड़ी विभिन्न वैदिक/पौराणिक कथाओं के माध्यम से समाज का जागरण तथा वैदिक,पौराणिक एवं दक्षिण मार्गीय तांत्रिक पद्धति से विभिन्न देवी देवताओं,नवग्रह, सिद्ध विद्याओं और दश महाविद्याओं का पूजन,मंत्र साधना,जप,हवन,अनुष्ठान इत्यादि का प्रचार प्रसार है।यहां वर्णित समस्त तथ्य वेदों,पुराणों, श्रीरामचरितमानस,महाभारत, श्रीमद्भागवतगीता,उपनिषदों और विभिन्न तांत्रिक ग्रंथो से लिये गए हैं।इन दृष्टांतो में किसी प्रकार का मिथ्या मिश्रण नहीं है।हमारा उद्देश्य किसी भी प्राणिमात्र की भावनाओं को क्षति पहुंचाने का कदापि नहीं है। पूर्ण रूप से लोक कल्याण की भावना और सनातन ज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु इस चैनल का निर्माण किया गया है।हमारे चैनल पर नवग्रह, ज्योतिष, विभिन्न शुभ मुहूर्त और तिथियों से संबंधित ज्ञान भी प्रस्तुत किया जाता है।
किसी भी प्रकार की साधनात्मक जानकारी, मंत्र,जप,ध्यान ,हवन इत्यादि और नवग्रहों से संबंधित उपायों और कुंडली से संबंधित प्रश्नों के उत्तर हेतु हमसे अवश्य संपर्क करें।