Sanatan Dharam

Sanatan Dharma: कैसे प्रचलन में आया हिंदू धर्म नाम, जानिए सनातन का सही अर्थ
Sanatan Dharma आज सनातन धर्म के लिए हिंदू धर्म नाम ज्यादा प्रचलित है। इस धर्म के अनुयायियों को हिंदू या सनातनी कहा जाता है। शास्त्रों में सनातन धर्म का ही जिक्र मिलता है। हिंदू नाम बहुत बाद में प्रचलन में आया।

सनातन' का शाब्दिक अर्थ है - शाश्वत या 'सदा बना रहने वाला', यानी जिसका न आदि है न अन्त। सनातन धर्म जिसे हिन्दू धर्म अथवा वैदिक धर्म के नाम से भी जाना जाता है। इसे दुनिया के सबसे प्राचीनतम धर्म के रूप में भी जाना जाता है। भारत की सिंधु घाटी सभ्यता में हिन्दू धर्म के कई चिह्न मिलते हैं।

🙏🙏Jai ShriRam🙏🙏!! राधे राधे!! !!
जय सिया राम!!दोस्तों (श्री श्याम कृपा ) हमारा लक्ष्य है की हमारे वेदो, उपनिषदों, शास्त्रों, गंथो, महाकाव्यो, विभिन्न दश॔नो की विडियो लाता रहता हूँ

अगर आप भी धरम पुराण इतिहास से जुड़े कुछ जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट करे,


Please Like share & subscribe our channel Pls Support me. 🙏🙏

Thank you .