Gupshap Times😊

जहां लोगो का आना है सपना वहां घर है मेरा अपना
जहां बादल भी धरती घूमते है , बिना किसी घमंड के हम निवासी है उस देवभूमि उत्तराखंड के।
नमस्कार मेरा नाम उर्मिला पंत है मेरा जन्म स्थल उत्तराखंड है।
मैं एक- गृहणी हूं पर ख्वाबो से नाता और सपनो से गुंजाइश बहुत बची है मुझमें , इस चैनल के मध्यम से मेरा एक छोटा सा प्रयास है भगवान की स्तुति और वंदना के भजन, अपने कुछ शौक, और मन की बातें आपके सामने लाने का ।
अन्त में मैं आप सभी से सहयोग और सहायता की अभिलाषा रखती हूं।
धन्यवाद।।🥰