Kundalini Clinic

क्या आप बिमारियों से परेशान हैं?चिंताग्रस्त हैं?डॉक्टर और अस्पताल के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं?दवाइयों के बोझ तले जींदगी जवाब दे रही है?घबराइये नहीं!
आप बिना डाक्टर, बिना दवाई और बिना पैसे के भी ठीक हो सकते हैं। Kundalini Clinic में आपका स्वागत है।शायद आपको पता नहीं।आपका डॉक्टर आपके अंदर है।सोया है।आपने उसको कभी जगाया नहीं।जिस प्रकार बिजली के बोर्ड में स्विच लगा है।जबतक स्विच ON नहीं करेंगे।तब तक बल्ब नहीं जलेगा।ठिक उसी प्रकार हमारे शरीर में अथाह ऊर्जा और शक्ति का एक केंद्र है।इसी शक्ति का नाम है।कुंडलिनी शक्ति...।
इस शक्ति के जगने मात्र से ही आपके शरीर से सारी बिमारियां और चिंताएं अपने आप दूर हो जाती हैं।है न अदभुत बात!
मै भी बहुत गंभीर रूप से बिमार था।मन में ठान लिया था।अंग्रेजी दवाई कभी नहीं खाऊंगा।आसन,प्राणायाम और ध्यान साधने लगा।आज तीन सालों की मेहनत और परिश्रम के बाद बिल्कुल स्वस्थ हूँ।कभी बिमार ही नहीं पङता।ध्यान करते करते कुंडलिनी जाग उठी।मै ध्यान के द्वारा कुंडलिनी जागरण सीखाता हूँ।ध्यान में एक ऐसी ऊर्जा है जो अपने प्रवाह से सोई हुई कुंडलिनी शक्ति को जागृत कर देती है।