Ajeet Kumar

यह यूट्यूब चैनल आध्यात्मिक शिक्षा/ज्ञान पर आधारित है जिसमें मुख्य रूप से विश्व प्रसिद्ध वेदांती आचार्य प्रशांत जो पर्यावरण की सुरक्षा, अहिंसा, सनातन धर्म का वास्तविक स्वरूप और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं के गूढ़ उपदेशों के प्रसार से जुड़ा है । साथ में कबीर, नानक , मीराबाई, विवेकानंद जैसे महापुरुषों/संतों की आध्यात्मिक विचारधारा और उनकी रचनाओं को आपतक पहुंचाने के लिए जाना जाता है। साहित्य और दर्शन पर आधारित कुछ बातें मेरी ओर से भी हो सकती हैं साथ में समाज को सही दिशा और दशा देने से संबंधित तत्व भी मौजूद हो सकते हैं। इस चैनल का मुख्य उद्देश्य समाज को वास्तविक धर्म की मुख्य धारा में लाना और अंधविश्वास एवं धर्म के नाम पर जारी प्रपंच से छुटकारा दिलाना है। अध्यात्म का मतलब सत्य को केंद्र में रखकर चलना है, इसलिए विश्व के कल्याण के‌ लिए , समाज में बड़े सकारात्मक परिवर्तन के लिए जीवन शिक्षा का होना बहुत जरूरी है जो आप तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यहां पर महापुरुषों और संतों से मिली सीख को आप तक लाया जा रहा है साथ में वर्तमान उपयोगी घटनाएं भी शामिल हैं।🙏