हम हैं किसान • 61k views •7 hours ago

भारतीय किसान के जीवन स्तर और उनके परिश्रम में बड़ा अंतर होता हैं. वे जितना मेहनत करते हैं. उसका उन्हें सही मूल्य नही मिलता हैं. इनकी समस्या का मुख्य कारण अशिक्षा है. इसके प्रति किसान खुद को और आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित करे और कृषि में व्यापारिक सम्भावना की तलाश करें.

कृषि में व्यवसाय की असीम संभावना हैं. लेकिन बहुत से लोग इस छोटा मानते हैं. जिसके कारण इसमें ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते हैं. आप ने भी बहुत से ऐसे किसान, पशुपालन करने वालों की स्टोरी सुनी होगी जो लाखों कमा रहे हैं.

किसान, कृषि और खेती के बारें में आपके विचार बदले। और नकारात्मक सोच को सकारात्मक बना सके.

इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन फ़ार्मिंग से सम्बंधित जानकारी आपको अवगत कराऊँगा

आपका भाई प्रहलाद सिंह
धन्यवाद