कृषि विभाग राजस्थान

रियासतों के एकीकरण के फलस्वरूप राज्य का एकीकृत कृषि विभाग वर्ष 1949 में स्थापित किया गया और वर्ष 1952 में इसका विस्तार किया गया। कृषि में कृषि जिन्सों के उत्पादन के अतिरिक्त पशुपालन विभाग को कृषि विभाग से अलग कर दिया। विभाग का वर्ष 1955 में पुनर्गठन किया गया और एक खण्ड स्तर पर विभाग का ढांचा अस्तित्व में आया। विस्तार का कार्य, क्षेत्र स्तर पर पंचायत समितियों में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाता है। तकनीक विकसित करने हेतु विषय विशेषज्ञ प्रकोष्ठ यथा वनस्पति-पौध-विज्ञान, पौध-व्याधि-विज्ञान, कीट विज्ञान, शस्य विज्ञान, रसायन विज्ञान, कृषि सांख्यिकी आदि का गठन किया गया एवं क्षेत्रीय स्तर पर अनुसंन्धान केन्द्र एवं प्रयोगशालाऐं स्थापित की गई ।
Department of Agriculture Rajasthan
Krishi vibhag Rajasthan
कृषि विभाग राजस्थान
Commissioner of Agriculture Rajasthan
#Department_of_agriculture_rajasthan
#krishi_vibhag
#krishi_vibhag_rajasthan
#departmentofagriculture
#departmentofagriculturerajasthan
#krishivibhag