GathaGyaan

हर कथा में छुपा होता है एक ज्ञान, हर गाथा में बसता है इतिहास का मान।
Gathagyaan एक ऐसा डिजिटल दरबार है जहाँ आपको मिलेंगी भारत की पुरानी लोककथाएँ, वीरों की गाथाएँ, और भूलती जा रही सांस्कृतिक कहानियाँ, जो आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं।

हमारा मक़सद है इन कहानियों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना, ताकि हमारी जड़ें मजबूत बनी रहें और हमारी पहचान कभी न मिटे।

🎙 आओ सुनें वो किस्से जो दादी-नानी सुनाया करती थीं...
🔥 और जानें वो सच, जो इतिहास की धूल में कहीं खो गया था।

📌 जुड़ें हमारे साथ —
Instagram: @kishan_rajasthani