Mission Shikshan Samvad

मिशन शिक्षण संवाद परिवार की निशुल्क एवं निस्वार्थ स्वैच्छिक स्वयंसेवी सेवा में आपका हार्दिक स्वागत है।🙏

मिशन शिक्षण संवाद हम सभी का शिक्षा के उत्थान के लिए सकारात्मक सोच एवं बिना किसी पद-प्रतिष्ठा अथवा लोभ-लालच के आपसी सीखने-सिखाने का मिशन है। जिसमें हजारों लोग समान सम्मान के साथ एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। मिशन शिक्षण संवाद आज सम्पूर्ण देश के विभिन्न राज्यों में अपनी टीमों के साथ मिलकर शिक्षा के उत्थान के लिए निःशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा कर रहा है। जिससे शिक्षा के नाम पर फैली नकारात्मक सोच को नष्ट कर, शिक्षा को सबके लिए सरल, सहज, शुलभ और रोचक बनाया जा सके।

यदि आप या आप का परिचित कोई शिक्षक साथी मिशन शिक्षण संवाद में स्वैच्छिक स्वयंसेवी के रूप में सहयोग करना चाहे या अपने विद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों का दान आपसी सीखने-सिखाने के उद्देश्य से करना चाहें, तो आप अपना और अपने विद्यालय के परिचय के साथ मिशन शिक्षण संवाद के व्हाट्सएप नम्बर-9458278429 अथवा ईमेल- [email protected] पर भेज सकते हैं।

“शिक्षा और संस्कार ही मनुष्य को सम्पूर्ण बनाते हैं"

धन्यवाद🙏