Sarangdhar Gaikwad

नमस्ते ! यह चैनल ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों का अनुभव दर्शाता है। यह मंच आदर पूर्वक स्वागत करता है। उन तमाम किसान भाइयों का जिन्होंने दिन-रात खेतों में काम करके अपने परिवार को चलाते हैं। वह व्यक्ति चाहे सरकारी कार्यालय में काम करें या प्राइवेट क्षेत्र में लेकिन सपने अधूरे रह जाते हैं l कभी अपने लिए मंच नहीं मिला.!अब यह चैनल के द्वारा आपकी बात लोगों तक जाएगी। जीवन में हर कोई संघर्ष करता है पर वह किसी एक के कारण प्रेरित होता है। मुश्किल समय में उसे अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होती है चाहे वह किसी छोटी सी दुकान में काम करने वाला वर्कर हो या दुकान का मालिक कार्यालय में अपनी ड्यूटी निभाने वाला कर्मचारी हो या देश की रक्षा करने वाला सैनिक या शिक्षा प्राप्त करने वाला छात्र या पढ़ाने वाला प्राध्यापक आज हर कोई अपना किरदार एक अभिनेता की तरह निभा रहा है l पर वह फिल्मी स्टार की तरह चमकता नहीं ! हर किसी का जीवन किसी कादंबरी से कम नहीं पर यह चैनल आत्मचरित्र तक सीमित भी नहीं है। जो पूरे विस्तार में बता सके दिखा सके लेकिन यादगार जरूर रहेगा। हमें पूरा भरोसा है।
[email protected]