युवा आवाज़ ऋतुराज

नमस्कार
'युवा आवाज़ ऋतुराज' चैनल पर आपका स्वागत है।
यह चैनल बिहार की सकारात्मक राजनीति और विकास की उस बुलंद आवाज़ को समर्पित है, जो युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित भाव से कार्य करती है। हमारा उद्देश्य है,बिहार को दशकों पीछे धकेलने वाली परिवारवादी और नकारात्मक राजनीति का पर्दाफ़ाश करना।
इस मंच के माध्यम से हम विपक्षी दलों,विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जन सुराज और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं,द्वारा जनता में फैलाए जा रहे भ्रम और झूठे प्रचार की सच्चाई उजागर करते हैं।
हमारे चैनल पर आप पाएँगे:
• विपक्षी दलों की विफलताओं और उनके दोहरे चरित्र का सटीक विश्लेषण
• ‘जंगलराज’ की याद दिलाने वाले उनके असली कारनामों का खुलासा
• एनडीए और डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों की तथ्यपरक जानकारी
• बिहार के युवाओं को गुमराह करने वाली राजनीति के खिलाफ एक मजबूत और निर्भीक आवाज़
यदि आप भी बिहार को प्रगति की राह पर देखना चाहते हैं, और परिवारवाद-जातिवाद की नकारात्मक राजनीति का विरोध करते हैं तो हमारी इस मुहिम से जुड़िए।