Mahaabhaarat Katha Shrinkhala

महाभारत कथा श्रृंखला महर्षि वेद व्यास रचित महाकाव्य महाभारत पर आधारित है। सम्पूर्ण महाभारत के समस्त पर्वों और उपपर्वों में कही गई सारी कथाओं को छोटी-छोटी कड़ियों के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, उनके कुछ वर्णनात्मक अंशों को आवश्यकता भर सम्पादित करके।

यह प्रस्तुति उन सारे लोगों के लिये विशेष उपयोगी सिद्ध होगी जो महाभारत पर किसी गम्भीर चर्चा-परिचर्चा, शोध अथवा रचनात्मक कार्य में लगे हुए होंगे और महाभारत की मूल कथा को, बिना किसी विश्लेषण या टिप्पणी के, सुनना चाहते होंगे।

इस श्रृंखला की प्रस्तुति शैक्षणिक उद्देश्य से की जा रही है। किसी भी धर्म, जाति, लिंग, रंग, आयु, शारीरिक क्षमता अथवा अन्य किसी भी प्रकार के भेद-आधार के पक्ष में यह रचनात्मक प्रस्तुति ना खड़ी है ना ही उसका समर्थन करती है।

© सर्वाधिकार सुरक्षित
कॉपीराइट अधिनियम १९७६ की धारा १०७ के तहत आलोचना, टिप्पणी, समाचार लेखन व प्रेषण, शिक्षण, छात्रवृत्ति, शिक्षा और अनुसंधान जैसे उद्देश्यों के "उचित उपयोग" के लिए कॉपीराइट की छूट दी जाती है। उचित उपयोग कॉपीराइट विधि द्वारा स्वीकृत उपयोग है जो अन्यथा उल्लंघनकारी हो सकता है।