HINDISAHITYA GK

हिन्दी भाषा का साहित्य आज किसी भी उत्कृष्ट भाषा के साहित्य से ज्यादा समृद्ध है | प्राचीन कवियों में सूर ,तुलसी ,कबीर, जायसी ,मीरावाई तथा आधुनिक कवियों में जयशंकर प्रसाद , सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत ,महादेवी वर्मा,रामधारी सिंह दिनकर ,गोपाल सिंह नेपाली , केदारनाथ मिश्र प्रभात आदि हिन्दी साहित्य के अद्भुत रचनाकार हैं |
इनकी रचनाओं में भारत की संस्कृति और इतिहास का बड़ा ही रोचक और सजीव वर्णन देखने को मिलता है |
कथाकारों में प्रेमचंद ,जैनेंद्र ,नागार्जुन, फणीश्वर नाथ रेणु, यशपाल आदि हिंदी के ऐसे जाज्वल्यमान नक्षत्र है जिनकी गिनती विश्व के प्रसिद्ध रचनाकारों में होती है |
इस चैनल में नवम एवं दशम वर्ग के विद्यार्थियों के लिए हिंदी पाठ्य पुस्तक एवं व्याकरण से संबंधित इकॉन्टेंट देखने को मिलेंगे साथ ही साथ कुछ प्रेरणादायक गीतो , कविताओं एवं कहानियों को भी इसमें आप सुन पाएंगे.
नवम एवं दशम वर्ग की हिंदी विषय की तैयारी तथा हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़ी अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी एवं टिप्स के लिए कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें.
धन्यवाद !