e - Shiksha Pathshala🎯

हैलो दोस्तो! मैं महेश.....सर नेम जानने की इच्छा मत करना क्योंकि मैं वो बताने वाला भी नहीं। हाँ अगर लगाना चाहते हैं तो INDIAN लगा लीजिए। जैसे कि आप सब लोगों को मालूम हो गया होगा कि मैं Competition Exam से संबंधित कंटेंट आप सब को समय समय देता हूंँ। और आगे भी देता रहूँगा। हाँ, जरूर मेरे पास डिजिटल पैनल और हाई फाई इंफ्रास्टक्चर नहीं है, फिर भी मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं कि कंटेंट में कोई कमी न रहे और उसे प्रसेंट करने में भी मैं अच्छे से अच्छा देता हूँ फिर भी मैं जानता हूं कि कोई न कोई तो कमी रह ही जाती है।........बस एक दुःख है इस बात का कि इतनी सारी मेहनत मसक्कत करने के बाद भी लोग उन्हीं लोगों को पसन्द करते हैं जिनके पास बड़े-बड़े टीचर और अनाब शनाब बांतें करने वाले और बच्चों का समय बर्बाद करने वाले चैनल हैं।

और मुझे ये सब नहीं आते....बस इसी बात का दुःख है, तो बस आप मुझे सपोर्ट करें ताकि मेरा भी मनोबल न टूटे और अच्छे से अच्छे एफर्टस को मैं भी अपने कंटेंट में डालूं। ताकि आपका समय और मेहनत कुछ भी बर्बाद न हो।।।।।।।

So, please support our Channel and Hardwork