Nishpaksh Lokvani

आज के डिजिटल युग में समाचारों की पहुँच हर पाठक तक पहुंचाने में न्यूज पोर्टलों की भूमिका कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण है क्योंकि तमाम राष्ट्रीय स्तर के समाचार चैनलों पर तो देश/विदेश की खबरों को ही प्रमुखता दी जाती है लेकिन पोर्टलों पर स्थानीय से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय खबरों को आम जन तक पहुंचाने की ईमानदारी से कोशिश होती है।
इसी कड़ी में चिन्तामणि गणेश मीडिया एवं इन्टरटेनमेंट प्रा0 लि0, वाराणसी ने भी अपने नये पोर्टल लोकवाणी से लोगों को रूबरू कराने का मन बनाया है और शीघ्र ही आपके सामने नये कलेवर के साथ उपस्थित भी होगा। हम इसके साथ आपकी सुविधानुसार निष्पक्ष लोकवाणी नाम से सायंकालीन समाचार पत्र, ई-पेपर के साथ आपके लिए लोकवाणी रेडियो के द्वारा हमेशा जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं जो बिना आपके सहयोग के सम्भव नहीं है।

इसमें हम देश/विदेश के साथ स्थानीय खबरों के अलावा राजनीति, व्यापार, खेल, मनोरंजन, स्वास्थ्य के साथ आमजन की समस्याओं पर भी अपनी पैनी नजर रखने की पूरी कोशिश ईमानदारी से करने के लिए एक सशक्त संपादकीय टीम तथा तेज-तर्रार संवाददाताओं के साथ आमजन को भी शामिल करेंगे।