krantikari sant kabir

🙏🙏🙏🙏क्रांतिकारी संत कबीर🙏🙏🙏🙏
-------------------------------*******--------------*-*-*---------
जिंदगी जीना कोई आसान नहीं होता ,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता ।
जब तक ना लगे पत्थर पर हथौड़े की चोट ,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।
मेरा चैनल का उद्देश्य किसी की दिल की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं जीवन की सच्चाई को सामने लाना है। कबीर साहेब मानव-समानता के पक्षधर है। वे धर्म को मानते हैं जो नैतिकता है ,परंतु उनके नाम पर फैलाए गए अंधविश्वासों तथा छल - कपट भरे चमत्कारों को नहीं । नाना संप्रदायों द्वारा धर्म के नाम पर जो अलौकिकता, देव वाद व्यक्ति - ईश्वर वाद आदि का प्रपंच फैलाया गया है ,उसे वे पूर्णतया अस्वीकार करते हैं। उनका ईश्वर कारण कार्य व्यवस्था के शाश्वत नियम है । धर्म के क्षेत्र में कबीर की एक अलग पहचान है।
इसी के साथ आप सबको मेरा सह्रदय से नमन ।
-------------------***---------------**----------*-*---------------