MantraRaag

जय श्री राम , आपकी सेवा में एक धार्मिक चैनल अर्पित है जिसके माध्यम से देवी देवताओं की प्रार्थनाएं , स्तुतियां, मंत्र, देवी देवताओं के शतनाम एवं सहस्रनाम ( १०८ , १००० नाम ) , कथाएं,व्रत माहात्म्य, दुर्लभ मंत्र एवं स्तोत्र, संस्कृत के साथ साथ सरल भाषा हिंदी में भी आप तक पहुँचाने का प्रयत्न है .हमारा विश्वास है की आप की जिस भी देवी देवता में श्रद्धा है , उनकी निर्विघ्न निरंतर पूजा अवश्य कार्य सिद्धि प्रदान कराने में अत्यधिक सहायक होती है .हम अपने प्रयत्नों को सफल मानेंगे यदि हम किसी एक इंसान को भी भगवान् की तरफ एक कदम आगे अग्रसर होने में सहायक हो सके . आपके समस्त सुझावों का स्वागत है , आप ईमेल कर सकते हैं :([email protected] )
हरे कृष्णा