Ayurveda Rattan

यह चैनल मैने आम लोगों के लिए बनाया है मै एक वैद्य हू इसमे मै अपने अनुभव शेयर करना चाहता हू जिन जिन बिमारियों का मैने इलाज किया वो यहा आम लोगों के साथ शेयर करना चाहता हू ताकि और लोग भी फायदा ले सकें इसमे मै अपने अजमूदा योग ही प्रस्तुत करूगा जो मैं लोगों पर प्रयोग करता हू मै चाहता हू मेरे बत्तीस साल के तजर्बे से ज्यादा से ज्यादा दुखी 'लोग मेरी बताई दवाओं से लाभ लेकर स्वस्थ जी बतीत करें। ऐसी मेरी भावना है।सभी लोगों को मेरी विनती है कि देशी दवा अपना कर स्वास्थय प्राप्त करे और आधुनिक पैथी के घातक परिणामों से बचें।