SURAJYA IAS

सुराज्य IAS अपने मूल रूप में अगस्त 2013 में अस्तित्व में आया ,उस समय इसे Jaswant's G.S. Academy के नाम से जाना जाता था l सेवाभाव ,समर्पण ,व्यावसायिकता , सहयोग और उत्कृष्टता जैसे आधारभूत मूल्यों को आत्मसाध कर प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं प्रदान कर विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट संस्थान के रूप में स्थापित हुआ l अप्रैल 2023 से संस्था का नवीन व औपचारिक रूप " सुराज्य IAS Academy Of Civil Service Exam" अस्तित्व में आया l यह शिक्षा के क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को समर्पित छत्तीसगढ़ का उत्कृष्ट संस्थान के रूप में कार्य करता है l